CDS बिपिन रावत कौन हैं | Who is CDS Bipin Rawat

जानें कौन हैं CDS बिपिन रावत , सेना में कब हुए शामिल

CDS Bipin Rawat का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गाँव में 16 मार्च 1958 को हुआ था । CDS Bipin Rawat का पूरा नाम (Full Name) Bipin Lakshman Singh Rawat था। 

Bipin Rawat Father Name
उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह जो कि लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे । 

जनरल बिपिन रावत 16 दिसंबर 1978 में गोरखा राइफल्स की 5th बटालियन में शामिल हुए थे । वह भारतीय थल सेना के 27 वें चीफ थे । 

India first Chief of Defence Staff 

जनरल बिपिन रावत गोरखा ब्रिगेड से निकलने वाले 5 वें अफसर हैं जो भारतीय सेना के प्रमुख बने बिपिन रावत 2019 में भारत के पहले Chief Defence Staff (CDS) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने थे ।

मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृ-भूमि पर शीश-चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक!

CDS बिपिन रावत : जानें कौन - कौन हैं इनके परिवार में , क्या करती थीं इनकी पत्नी (Bipin Rawat Family)

CDS बनाए जाने से पहले बिपिन रावत 27 वें थल सेनाध्यक्ष थे । आर्मी चीफ बनाए जाने से पहले उन्हें 1 सितंबर 2016 को भारतीय सेना का उप - सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था । रावत को आतंकवाद रोधी अभियानों में काम करने का कई वर्षों का अनुभव था ।

Who is CDS Bipin Rawat Wife

Bipin Rawat की Wife का नाम मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) था । मधुलिका आर्मी वेलफेयर से जुड़ी हुई थीं । साथ ही आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं बिपिन रावत की दो बेटियां भी हैं ।

CDS जनरल बिपिन रावत की दो ' बेटियां क्या करती हैं


हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत , उनकी पत्नी सहित 13 लोगों के मौत से पूरा देश गमगीन है । ऐसे में अब CDS रावत की दोनों बेटियों के कंधे पर बड़ा भार आ गया है । 

CDS Bipin Rawat Daughter Name


एक तरफ पिता को कंधा देना है तो दूसरी ओर मां को। CDS की दो Daughter हैं कीर्तिका और तारिणी । कीर्तिका बड़ी बेटी हैं और उनकी शादी हो चुकी है , वो मुंबई में रहती हैं । तारिणी छोटी बेटी है और वह दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं ।

हर सैनिक के यार थे वो दुश्मन के लिए तलवार थे वो
Previous Post Next Post