क्या Internships Full Time Job दिला सकती है | Can Internship Give Full Time Jobs

क्या Internships Full Time Job दिला सकती है? | Can internships give full time job



    इंटर्नशिप क्या है ? | What is Internship? 

    इंटर्नशिप एक ऑफिशियल प्रोग्राम है , जो एंप्लॉयर द्वारा संभावित व्यक्ति को दिया जाता है । यह एक कंपनी में शॉर्ट टर्म वर्क एक्सपीरिएंस है , जिससे व्यक्ति को प्रोफेशन की ग्राउंड रिएल्टी को जानने , नए कनेक्शन विकसित करने और सफलता से अपना करियर शुरू करने में मदद मिलती है ।

    कौन इंटर्नशिप कर सकता है और क्या इसके लिए वेतन मिलता है ? (who can do internship and what is internship Salary )

    ज्यादातर छात्र और ग्रेजुएट इंटर्नशिप का विकल्प चुनते हैं , लेकिन पेशेवर जो डोमेन बदलने का इरादा रखते हैं , वे भी इंटर्नशिप कर सकते हैं या प्रशिक्षु बन सकते हैं । 
     
    कुछ कंपनियां इंटर्नशिप के लिए पे भी करती हैं । ज्यादातर इंटर्नशिप अवैतनिक होती हैं , लेकिन इससे आपको कीमती वर्क एक्सपीरिएंस मिलता है , जिससे अपने करियर को बेहतर दिशा देने में मदद मिलती है ।

    इंटर्नशिप के फायदे ? | Internship Benefits 

    1. कैरियर को एक्सपलोर करने का मौका 
    2. पेशेवरों के साथ नेटवर्किंग 
    3. नौकरी ढूंढना आसान 
    4. स्किल को डेवलप और रिफाइन कर सकते हैं 
    5. रिकूटर इंटर्नशिप अनुभव वाले प्रोफाइल को वरियता 
    6. अपने काम के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है

    भारत में इंटर्नशिप के अवसर कैसे खोजें ? | Internship Job Kaise Khoje in Hindi 

    अपने करियर की पसंद पर ध्यान दें ? इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने से पहले , यह स्पष्ट कर लें कि आप इससे क्या चाहते हैं । चूंकि , इंटर्नशिप थोड़े समय के लिए ही होता है , तो ऐसे में आपको अपने उद्देश्य के बारे में सटीक होना चाहिए । 
     
    आपकी शिक्षा , इंटर्नशिप और करियर ऑप्शन अलग - अलग नहीं होना चाहिए । इससे आपको कुशलता से नौकरी पाने में परेशानी आ सकती है ।

    इंटर्नशिप खोजने के लिए बुनियादी जरूरतें

    1. रिज्यूमे अपडेटेड होना चाहिए
    2. कवर लेटर संक्षिप्त हो  
    3. इंटरव्यू की पूरी तैयारी हो

    एक भी मौका कभी न चूकें । इसके लिए कॉंफिडेंट रहें और सभी इंटरव्यू में भाग लें ।

    इंटर्नशिप के अवसर खोजने के तरीके ?

    1. " ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ( जॉब साइट्स | ऑनलाइन करियर कम्युनिटी ) " 
    2. " कॉलेज कैंपस रिसोर्सेज ( प्रोफेसर , सीनियर्स , करियर डेवलपमेंट सेल ) " 
    3. " कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट ( HR से संपर्क करें )" 
    4. " व्यक्तिगत नेटवर्क ( दोस्त , माता - पिता , रिश्तेदार ) "

    अपने स्किल के अनुसार अपनी खोज को सीमित करें ?

    आजकल स्किल - बेस्ड नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं और कंपनियां कुशल पेशेवरों की तलाश में हैं । इसलिए इंटर्नशिप की तलाश करते समय अपने कौशल और विशेषज्ञता से अच्छी तरह अवगत रहें , जिसमें आप अपना करियर बनाना चाहते हैं । 
     
    विशिष्ट कौशल - आधारित इंटर्नशिप अनुभव से आपके रेज्यूमे में ज्यादा लाभ जुड़ सकता है । '

    विभिन्न प्रकार की इंटर्नशिप ? | Types of Internship 

    1. कॉर्पोरेट इंटर्नशिप
    2. सरकारी एजेंसी इंटर्नशिप 
    3. एनजीओ इंटर्नशिप 
    4. स्टार्ट - अप इंटर्नशिप 

    तो आइए हम सबकी मदद करें । इस जरूरी जानकारी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें
    Previous Post Next Post