IPO क्या होता है हिन्दी ? What is IPO in Hindi ?

आईपीओ कहते किसे हैं (आईपीओ किसे कहते हैं) 

आपको अगर सरल भाषा में बताऊँ तो मान लें कि अगर किसी कंपनी को अपने कारोबार को बढ़ाना चाहती है । और उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं है मतलब कि उतना पैसा नहीं है जितना चाहिए तो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तो इसके लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ेगी । ये पैसा कहां से आएगा । या तो कंपनी कर्ज लेगी किसी बैंक से , लेकिन उस पर उसे ब्याज देना होगा ।  

एक और दूसरा तरीका है 

यह कि वो अपने शेयर को सार्वजनिक कर के पैसा जुटाए । यहीं पर आता है IPO (what is IPO) यानी जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है , पब्लिक के सामने रखती है और इससे फायदा और नुकसान को साझा करती है लोगों मे तो इसे आईपीओ (IPO) कहते हैं। 

IPO full form आईपीओ का फुल फॉर्म 

Initial public offering होता है यानी 
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ।

Also read :
Previous Post Next Post