धोखेबाज शायरी हिन्दी में। Dhokhebaj Shayari in hindi

सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता .. बल्कि किसी के साथ अपनेपन का झूठा नाटक करना उससे भी बड़ा धोखा होता है ..

 


" Rishtey itni shiddat se, Nibhaaye maine, Bewafao ko bhi gale, Se lagaya maine "

 

दुनिया में मुहब्बत आज भी बरकरlर है क्यू की एक तरफ़ा प्यार आज भी बफ़दर है....


मासूम लोगों को जिंदगी की कठिनाइयाँ नहीं, धोखेबाज लोगों का साथ मार देता है !!💔 


उसके प्यार का किस्सा एक अनसुनी कहानी था वह शख्स मुझे याद मुंह जबानी था उसी से धोखा खाए जब दो-चार और मिले तब पता चला हमें कि वह शख्स धोखेबाज ही खानदानी था


जब तूने रिश्ता खत्म करने की सोच ही ली है तो फिर सवाल करना मैं भी बंद कर देता हूं

 

क्या फ़र्क पड़ता है कि तेरे जाने के बाद मैं किस हाल में रहता हूं,तू अपना ख़्याल रख लेना, मैं अपना ध्यान रख लूंगा, तू जिंदगी भर मुझे धोखेबाज कहती रहना और मैं तुझे बेवफ़ा..!!


दोस्तों सब बोलते हैं मोहब्बत धोखेबाज होती है मैंने अभी-अभी मोहब्बत कि है पता नहीं धोखा देगी या निभा देगी दोस्तों आप सब बताओ मैं अपने आपको संभाल नहीं पाया और आज उसे प्रपोज कर डाला


वहेम मत पालो केे हर रिश्ते खास होते है कुछ अपने दिखने वाले भी धोखेबाज होते है...


एक वफादार सांवली लड़की,एक धोखेबाज सुंदरी से कहीं बेहतर है !!!

साफ़ साफ़ बोलने वाले लोग कडवे जरुर होते है, लेकिन ये लोग धोखेबाज नहीं होते !!


गलती तेरी ही है मेरे दिल तू ही धोखेबाज शहर में सीधा साधा ढूंड रहा था 


जो सच और कड़वा बोलता है,वो मतलबी और धोखेबाज नहीं होता है.

 

हर दिल की एक ख्वाहिश है इश्क मे इसके साथ धोखेबाजी हो


बेपरवाह प्यार किया था मगर वो बड़ी दगाबाज निकली भुला कर मेरी यादों को वो जालिम बड़ी धोखेबाज निकली। 


पता नहीं कितने जन्म, कितने दिनों का है यार ये प्यार एक तरफा नहीं दोनों का है यार माफ करना मैं धोखेबाज मोहब्बत की बात नहीं कर रहा हूं जो उम्र भर साथ दे वो रिश्ता भाइयों बहनों का है यार

 

दिल धोखे में है,और धोखेबाज दिल में.


ये दिन हम पर न जाने क्यों हंसता है कोई बताओ उजाला हमें क्यों डसता है और तू तो धोखेबाज हो ही नहीं सकता मेरे मालिक तो फिर किसने कहा कि मोहब्बत में खुदा बसता है 


मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है,कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है।

 

मोहब्बत की तरह चालबाज नहीं होती हम इसलिए मौत से प्यार करते हैं क्योंकि मौत धोखेबाज नहीं होती


मेरे दोस्त वफा तो मौत ही निभाती है जिंदगी तो धोखेबाज है मेरे यारा तड़पता हुआ छोड़कर जाती है 


हम भी धोखेबाज हैं जिंदगी को धोखा देकर निकल जाते हैं मौत वफादार है जिस दिन आती है हम पिघल जाते हैं 


महोदय धोखेबाजी तो, व्यापार में होती है मोहब्बत में तो लोग मजबूर हो जाते है🥺❤️ 


उन्हें धोखेबाजी के और भी हुनर सीखाए जाते हैं सिर्फ हमारा चेहरा छोड़कर कई चेहरे दिखाए जाते हैं हम वह बाई के शौकीन नहीं हैं यार यहां वाह-वाह करके और भी दर्द लिखबाए जाते हैं 


दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है अपने लाइफ में तो सिर्फ मम्मी पापा का प्यार हीी काफी है ..!!Good morning 


कुछ धोखेबाजों को मैं अपना मानती ही नही...जो मुझे देख के नजरे फेरते है उन्हें मैं पहचानती ही नही...

Previous Post Next Post